बिलासपुर – श्रीवास समाज के द्वारा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन शिवा धर्मशाला में हर साल की तरह गरबा डांडिया का आयोजन किया गया ।जिसमे श्रीवास समाज का डांडिया संपन्न,शक्ति के आराधन का पर्व है रास गरबा, जोड़ने का काम करें सामाजिक जन, त्रिलोक श्रीवासll जिला श्रीवास समाज द्वारा बिलासपुर के धर्मशाला में आयोजित रास गरबा डांडिया कार्यक्रम का रंगारंग समापन सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर सर्व सैन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास ने आयोजक युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रास गरबा डांडिया आदिशक्ति की आराधना का पर्व है जिसने इस सृष्टि को हम सब को जिसने इस दुनिया में लाया है उस आदिशक्ति का आराधना हम लोग रास गरबा डांडिया के माध्यम से करते हैं उन्होंने उपस्थित सामाजिक जनों से समाज के लोगों को जोड़ने के काम करने का आह्वान किया और कहा कि जब जब कोई समाज
संगठित होता है और तीव्र गति से वह विकास के पथ पर आगे बढ़ता है तो समाज में कुछ लोग जयचंद और मीर जाफर बनकर तोड़ने का कार्य करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहकर सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चित् दुख भाग भवेत् की भावना को लेकर समाज में सभी लोगों को जोड़ने का कार्य करें इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार श्रीवास जीवरा खन श्रीवास दिनेश श्रीवास थे इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयोजन कर्ताओं में श्री शुभम श्रीवास प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ नवीन श्रीवास संभाग अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास सुमित श्रीवास रवि श्रीवास दीपक श्रीवास बालमुकुंद श्रीवास मनोज श्रीवास सुनील श्रीवास आशीष श्रीवास राज कुमार श्रीवास सुरेंद्र श्रीवास आदि सम्मिलित थे कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल श्रीवास् आभार प्रदर्शन श्री रवि श्रीवास द्वारा किया गया