बिलासपुर -सुपरहिट फिल्म आशिकी फिल्म एक्टर राहुल रॉय दो दिनों के लिए बिलासपुर शहर पहुंचे हुए हैं।आज रात 8 बजे अचानक बिलासपुर के एक मॉल में पहुंचने से लोगों को यक़ीन नही हो रहा था कि, बॉलिवुड के स्टार उनके आखों के सामने है। वही छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने पूछने पर कहा,यहा के लिए अलग विषय के सबजेक्ट ढूँढना पड़ेगा। तब फिर यहा फिल्म बनाने में अच्छा लगेगा।
फिल्म स्टार राहुल रॉय ने बताया कि कई सालों पहले वह फिल्मी करियर बीच में छोड़कर आस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे। वर्ष 2015 में वह आस्ट्रेलिया से वापस लौटे और फिर से फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया। इस समय उनकी करीब चार फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं।एक बार फिर रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कई सालो बाद उनकी फिल्म रिलीज होगी।आज मंगलवार को दो दिनों के लिए बिलासपुर पहुंचे राहुल रॉय ने कहा।बिलासपुर में अब तो फ्लाइट सुविधा चालू होने वाली है।फिर तो आना जाना लगा रहेगा। बिलासपुर शहर में मेरे पुराने मित्र है। जिसके साथ छत्तीसगढ़ व बिलासपुर घूमने आया हूँ। बिलासपुर बेहद शांत शहर है। वातावरण भी बहुत सुन्दर है। छत्तीसगढ़ में फिल्मो की शूटिंग करने लिए पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए लोकेशन व अच्छे से इस क्षेत्र को समझना एनालिसिस करना पड़ेगा।और अलग टाईप के सबजेक्ट ढूँढना पड़ेगा। तब फिर यहा के विषय पर फिल्म बनाने में अच्छा लगेगा।