10 मार्च क्या कहती है,आप की आज की राशि फल जाने सभी राशियों का हाल
भूषण श्रीवास की कलम से आज का राशि फल।
मेष:-आज का दिन बेहतरीन रहेगा आज का आपका मन लाइफस्टाइल की पुस्तकों को पढ़ने में लगेगा इस राशि के व्यापार से जुड़े लोग आज निवेश करेंगे निवेश के लिए अच्छा दिन नहीं है इससे काफी लाभ होगा आज परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताए आप अनुभव करेंगे की आपके प्रति प्यार वाकई बहुत गहरा है व्यावसायिक साझेदारी से आपको फायदा होगा लंबे समय से टल रहे कम पूरे होंगे मेडिटेशन करने से मन शांत रहेगा।
वृषभ:-आज आप गलत संगत वाले लोगों से दूर रहे आपके जीवन साथी का आपके प्रति प्यार सच्चा है विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे सामाजिक प्रसंगो में सगे संबंधियों और मित्रों के साथ आपका समय आनंदपूर्वक बीतेगा किसी शुभ सूचना के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा लेकिन आपका रुखा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है मित्रों के ऊपर धन खर्च हो सकता है मगर यह लाभदायक होगा सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी आय के नए स्रोत दिखाई देंगे आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं।
मिथुन:- आपका तनक रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है पुराने निवेसों के चलते आए में बढ़ोतरी नजर आ रही है जिद्दी बर्ताव न करें इसके चलते दूसरे आहट महसूस कर सकते हैं आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरो के दबाव में ना आएं परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाए तो काफी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं आज के दिन जीवन साथी का किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके व्यावहारिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
कर्क:- आज का दिन खुशनुमा रहेगा आज आपकी सादगी से काम बनेंगे इस राशि के जिन लोगों का बिजनेस है वह आज किसी कंपनी से जुड़ने से पहले अपनी जरूरत को समझने की कोशिश करें आज आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं इस राशि के लोगों का आज जीवनसाथी के साथ थोड़ा नोकझोंक हो सकता है संभल कर बातचीत करें गलत शब्दों के इस्तेमाल से आपके रिश्ते में गलतफहमी होगी सूर्य देव को जल अर्पित करने से रिश्तो में सुधार आएगा।
सिंह:- आज के दिन आपको मकान वाहन वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभाल कर रखना होगा परिवार का माहौल बिगड़े नहीं इसके लिए वाद विवाद टालें माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है धन प्रतिष्ठा की भी हानी हो सकती है महिलाओं के साथ के व्यवहार में सावधानी रखें ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा प्रवास टाले पानी से बचकर रहे ज्यादा भावुकता से बच कर रहे अन्यथा परेशानी में पढ़ सकते हैं पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा अपनी भावनाओं को वश में रखें संतान सुख प्राप्त होगा वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे मित्रों से भेंट हो सकती है परिवार में आपसी सहयोग रहेगा स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कन्या:- आज के दिन आराम करना जरूरी साबित होगा क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुजरे हैं नई गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे आर्थिक समस्याओं ने रकात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है पारिवारिक तनाव को अपना ध्यान भग ना करने दें खराब दौर हमें बहुत कुछ देता है खुशमिजाज रहे और प्यार की राह में बधाओ का सामना करने के लिए तैयार रहे कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है भरपूर रचनात्मक और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की और ले जाएंगे।
तुला:- आज आप काफी ऊर्जावान रहेंगे आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक स्थिति के लिए फायदेमंद रहेगा कार्य क्षेत्र में आपकी तरक्की बॉस की बेरुखी से अटक सकती है लेकिन आपको धैर्य से कम लेने की जरूरत है ऐसे लोगों से जुड़ने से बचे जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं आपका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा इस राशि के बायोकेमेस्ट्री के छात्रों को किसी मल्टीनेशनल मेडिसिन कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है शब्दों का सही इस्तेमाल करे वरना अच्छी खासी दोस्ती में दरार पद सकती है काले कुत्ते को रोटी खिलाए बढ़ाएं दूर होगी।
वृश्चिक :-आज आपकी आर्थिक योजना को बल मिलेगा लेकिन विरोधी सक्रिय रहेंगे आज किसी असहाय की मदद करने से खुशी प्राप्त होगी पेसेवॉर मोर्चे पर प्रयास सफल रहने की संभावना है बड़े रोजगार के अवसर आपका इंतजार कर रही है ध्यान से इस बारे में सोचे और आपके पूर्ण संतुष्ट होने पर अपने कैरियर की दिशा परिवर्तित करें आज का दिन अपने विरोधियों को आमंत्रित करने एवं अपने बुनियादी ढांचे और अपनी ताकत को दिखाने का एक सही दिन है इसकी वजह से आपके धूर विरोधी बोली से पहले ही हार जाएंगे या किसी परियोजना पर आप अपने हस्ताक्षर कर पाएंगे जो की आपके व्यवसाय को आगे की ओर ले जाएगा।
धनु:- आज काम को लेकर किए गए नए करार फायदेमंद दिख सकते हैं लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं पहुंचाएंगे निवेश करते समय जल्दबाजी में निर्णय ना लें किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहां जाने की संभावना है आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी कार्य क्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बढ़ाओ के चलते अटक सकती है बस धैर्य से कम ले अपने व्यक्तित्व और रंग रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजर अंदाज़ करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा।
मकर:- आज के दिन भाग्य आपका पूरा सपोर्ट करेंगे आज ऑफिस में लंबे समय से रुके हुए कम पूरे होंगे इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा पढ़ाई में मन लगेगा अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियां को अनदेखा करेंगे तो आपके करीबी आपसे नाराज हो सकते हैं आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की जरूरत है ताकि आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जान समझ सके चीजों और लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी घर में पेड़ पौधे लगाने से मन का तनाव कम होगा।
कुंभ:- आज आपकी महत्वाकांक्षाएं चरम पर रहेगी सफलता के लिए आप पूरी तरह कोशिश करेंगे मनोरंजन का कोई कार्यक्रम भी आज आप बना सकते हैं जो आप कोई और नहीं समझ सकेगा आप उसे समझ जाएंगे और इस कारण कई लोगों के साथ साथ अधिकारियों का भी ध्यान आप पर रहेगा लोग आपसे किसी ना किसी तरह की सलाह लेते रहेंगे आपका दिमाग भी तेज चलेगा सलाह देने में संकोच ना करें अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गंभीरता और प्रयास करें संबंधों में मधुरता बढ़ेगी कोई बड़ा कम भी पूरा होगा सेहत बिगड़ सकती है आपके द्वारा किया गया कठिन परिश्रम आपको भविष्य में लाभ देगा।
मीन:- आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे वह निश्चित तौर पर आपके रूप रंग को आकर्षक बनाएगा इस बात में सावधानी बरते की आप किसके साथ आर्थिक लेनदेन कर रहे हैं लगातार डांटना फटकारना बच्चे के व्यवहार को बिगाड़ सकता है वक्त की जरूरत या है की धैर्य से काम ले और बच्चों को थोड़ी आजादी दें अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख कहने से बचे नहीं तो बाद में आपको पछताना पड सकता है कामकाज में कोई भारी गलती हो सकती है इस समय आप कुछ समय निकालकर अपने जीवन साथी के साथ घूमने फिरने भी जा सकते हैं।